The United Kingdom (UK) has invited Prime Minister Narendra Modi to attend the G7 Summit as a guest. The G7 Summit would be held in Cornwall in June 2021. UK Prime Minister Boris Johnson is also likely to visit India ahead of the G7 Summit, a statement by British High Commission said.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए न्योता भेजा है. ये शिखर सम्मेलन इस बार कॉर्नवॉल में 11 से 13 जून तक आयोजित की जाएगी. इस समिट में दुनिया के सात प्रमुख देशों के नेता कोरोना वायरस संकट और जलवायु परिवर्तन से उबरने की चुनौतियों के लेकर चर्चा करेंगे. इस बार जी-7 के शिखर सम्मेलन में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को भी मेहमान के तौर पर बुलाया गया है.
#G7Summit #BorisJohnson #PMNarendraModi #OneindiaHindi